अंतर्राष्ट्रीय स्वर्णकार संघ द्वारा निशुल्क कैंप लगवाने पर सोमनाथ आष्टा का धन्यवाद।

नई दिल्ली  अंतर्राष्ट्रीय स्वर्णकार संघ के प्रधान व समाज की सेवा में अग्रसर रहने वाले हंसराज सोमनाथ आष्टा के कठिन प्रयास के बाद लगातार निशुल्क कैंप पूरी दिल्ली में लगाए जा रहे हैं जिसमें, कैंसर की जांच हॉस्पिटल के विशेष डॉक्टरों द्वारा निशुल्क की गई । आपको बता दें कि माताओं, भाइयों, बहनों बुजुर्गों,की विशेष जांच लगभग सैकड़ो लोगों ने जांच करा लाभ उठाया, यह निशुल्क जांच संयोजक सरदार तरविंद्र सिंह मारवाह पूर्व विधायक द्वारा विशाल हेल्थ चेकअप कैंप 9 दिसंबर सन 2024 सनातन धर्म मंदिर नेहरू नगर नई दिल्ली में लगाया गया । इस जांच में कैंसर की जांच टेस्ट, आंखों की जांच, बीपी ,शुगर, थायराइड, गठिया , इत्यादि की जांच की गई इस प्रोग्राम में ट्रस्ट के प्रधान सोमनाथआष्टा द्वारा सेवा रूप आंखों का चश्मा जरूरतमंदों को फ्री दिया गया। गुरुद्वारा साहब केमेंबरों की ओर पूर्व विधायक मारवा जी तथा संस्था के प्रधानआष्टा जी को संबोधित करते हुए कहा आज के इस दौर में इस प्रकार के कैंपों की अति आवश्यकता है । इस प्रोग्राम में एनजीओ के जनरल सेक्रेटरी गुलशन कुमार, मुख्य वरिष्ठ डॉक्टरों के के अलावा आनेको समाज सेवी उपस्थित रहे ।अंतर्राष्ट्रीय स्वर्णकार संघ के प्रधान हंसराज सोमनाथ आष्टा ने आए सभी लोगों का धन्यवाद किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button