सांसद कमलजीत सहरावत ने चार्जशीट जारी कर केजरीवाल सरकार की पोल खोली।
नई दिल्ली -पश्चिमी दिल्ली लोकसभा की सांसद कमलजीत शहरावत ने पश्चिमी जिला कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतषी मर्लिना एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार की पोल खोली आरोप पत्र के माध्यम चार्ज शीट जारी कर केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाये की दिल्ली में केजरीवाल सरकार सभी कार्यो में फेल हो गई है और कोई भी जनकल्याणकारी योजना केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को नहीं दे सकी उलटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुजुर्गों को दी जाने वाली आयुष्मान भारत योजना भी लागू नहीं होने दे रहे और अब माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर यह योजना दिल्ली में बहुत जल्द ही लागू होगी।
सांसद कमलजीत सहरावत ने कुछ फोटो ग्राफ दिखा कर मुहल्ला क्लीनिक की खस्ता हालत और टुटी हुई सड़कें, अथवा गन्दगी के अंबार के विषय में पोल खोली, सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि केजरीवाल की सरकार दिल्ली में हर मोर्चे पर फेल हो गई है और इस बार विधानसभा चुनाव में जनता इनके पिछले 10 साल के झूठे वादों का हिसाब मांगेगी और दिल्ली की जनता इस बार इस विधानसभा चुनाव में इस झूठी भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी की सरकार को उखाड़ फैकेगी, सांसद कमलजीत शहरावत ने पत्रकारो के सवालो के जवाब भी बहुत बेबाकी से दिये। और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में पढ़ने वाली दस विधानसभाओ की चार्ज शीट भी जारी की और इस चार्ज शीट की कापी मीडिया में वितरण की,इस प्रैस वार्ता में उनके साथ पश्चिमी जिला अध्यक्ष चन्दरपाल बक्शी, नजफगढ़ जिला अध्यक्ष रमेश शोखंदा पश्चिमी जिला के मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह अमर, नजफगढ़ जिला के मीडिया प्रभारी पंकज सिंह मोजूद रहे।