रक्तदान कर किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाने में अहम योगदान दे सकता है आम नागरिक:नवीन जिंदल
मेहरचंद मेंहदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लिटिल कैंपस इंटरनेशनल स्कूल ने स्वर्गीय संतोष रानी की 77वीं वर्षगांठ को मनाया मातृ छाया दिवस के रुप में,सांसद नवीन जिंदल, डीआईजी सुरेंद्र पाल, एसपी वरुण सिंगला, सीजेएम नितिन राज, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर ने किया 20वें रक्तदान शिविर व मेगा हेल्थ शिविर का उदघाटन, जरूरतमंद महिलाओं को वितरित किए वस्त्र और राशन, मेहा हेल्थ शिविर में दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच, मेहमानों ने ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पंकज अरोड़ा व राजीव अरोड़ा के समाज सेवा कार्यों की जमकर की प्रशंसा
अश्विनी वालिया
कुरुक्षेत्र 2 जनवरी सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि रक्तदान कर किसी अनजान व्यक्ति की जान को बचाने में आम नागरिक अपना अहम योगदान दे सकता है। इसलिए आम व्यक्ति को रक्तदान महादान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। इस समाज में रक्तदान से बड़ा कोई भी पुण्य का कार्य नहीं है। इस पुण्य के कार्य में समय-समय पर अपना योगदान करना चाहिए। अहम पहलू यह है कि मेहरचंद मेंहदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट जरूरतमंद लोगों की मदद करने का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इस संस्थान की तरफ से हर वर्ष जहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, वहीं गरीब लोगों को राशन, बच्चों को स्टेशनरी और बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का काम किया जा रहा है। इस संस्थान से समाज की अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलती है। इतना ही नहीं मेहरचंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाज सेवी पंकज अरोड़ा व राजीव अरोड़ा समाज सेवा के लिए अच्छा कार्य कर रहे है।
मेहरचंद मेंहदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लिटिल कैंपस इंटरनेशनल स्कूल, मेहर बुक डिपो एवं जर्नलिस्ट क्लब थानेसर द्वारा वीरवार को स्लम बस्ती कीर्ति नगर मेहरचंद मेंहदीरत्ता डिस्पेंसरी के भवन में स्वर्गीय संतोष रानी के 77वें जयंती दिवस को मातृ छाया दिवस के रुप में मनाया गया और 20वें रक्तदान शिविर के साथ-साथ मेगा हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस मातृ छाया दिवस पर संस्थान की तरफ से जरूरतमंद महिलाओं को वस्त्र और राशन भी वितरित किया गया। इस रक्तदान शिविर और मेगा हेल्प कैंप का शुभारंभ सांसद नवीन जिंदल, डीआईजी मधुबन एचएपी सुरेन्द्र पाल, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन राज, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, जिला परिषद अध्यक्षा कंवलजीत कौर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. संजीव शर्मा, केडीबी मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, 48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, डीईटीसी पुनित शर्मा ने स्वर्गीय संतोष रानी की 77वीं वर्षगांठ पर 20वें रक्तदान शिविर व मेगा हेल्थ कैंप का विधिवत रुप से शुभारंभ किया। सभी मेहमानों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जरूरतमंद महिलाओं को वस्त्र और राशन वितरित किया गया।
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में विरले लोग ही अपने माता-पिता की सेवा करते है और उनकी याद में समाज सेवा के लिए कार्य करते है। इस कार्य को मेहरचंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा और राजीव अरोड़ा ने बेहतरीन ढंग से करने का काम किया है। उन्होंने अपनी माता स्वर्गीय संतोष रानी के जयंती पर जरूरतमंद महिलाओं को राशन और वस्त्र देकर समाज सेवा करने का एक अनोखा कार्य किया है। इसके साथ ही रक्तदान शिविर लगाकर अंजान व्यक्ति की जान बचाने के लिए जो रक्त काम आएगा, उस रक्त को इस शिविर के माध्यम से एकत्रित करने का काम किया है। डीआईजी एचएपी मधुबन सुरेन्द्र पाल ने रक्तदान शिविर, राशन व वस्त्र वितरण जैसे समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेहरचंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के लिए सराहनीय कार्य कर रहे है। आज लोग अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए ही काम करने का प्रयास करते है, लेकिन इस ट्रस्ट ने हमेशा समाज सेवा के लिए सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि रक्तदान समाज की सबसे बड़ी सेवा है। इस सेवा के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपना योगदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस सेवा के जरिए इंसान किसी दूसरे व्यक्ति के जीवन को बचा सकता है। केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने कहा कि मेहरचंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट समाज के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। इस संस्थान की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, जिला परिषद की अध्यक्षा कंवलजीत कौर, चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा ने रक्तदान शिविर लगाने के लिए समाज सेवी पंकज अरोड़ा व राजीव अरोड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना और रक्तदान शिविर लगाकर लोगों के लिए रक्त एकत्रित करना एक अनुकरणीय कार्य है। इससे समाज के दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। संस्था के अध्यक्ष एवं समाज सेवी पंकज अरोड़ा ने कहा कि स्वर्गीय मेहरचंद मेंहदीरत्ता चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लाइब्रेरी ट्रस्ट की शुरुआत 3 अगस्त 2012 को की गई। पिछले कई वर्षों में लगभग 1 लाख से अधिक लोगों का निशुल्क चैकअप करके दवाइयां वितरित की गई, 900 से अधिक लोगों की आंखों, दांतों, हड्डी रोगों व फेफड़ों की विशेष जांच की गई, दर्जनों लोगों को छड़ी व दर्जनों लोगों को वॉकर उपलब्ध करवाए गए, वाटर कूलर की व्यवस्था, लाइब्रेरी में अखबारों व मैगजीन की व्यवस्था करने के साथ-साथ रक्तदान शिविर आयोजित करके 2 हजार से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। इस शिविर में बीएस हार्ट केयर अस्पताल संचालकों का विशेष योगदान रहता है। इस मौके पर डीएसपी ट्रैफिक रोहताश जांगड़ा, सेंट थॉमस स्कूल की एमडी अंजली मरवाह, पूर्व चेयरमैन देवीदयाल शर्मा, समाजसेवी राम मेहर शास्त्री, भाजपा नेता रामपाल पाली, प्रदीप झाम, धीरज गुलाटी सहित आदि उपस्थित थे।
फोटो नंबर 1 से 3