5 अक्टूबर को तिलक नगर 20 ब्लॉक गुरुद्वारे में आंखों की जांच , अपोलो हॉस्पिटल के अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जांच होगी, सोमनाथ आष्टा ।
नर सेवा नारायण सेवा से प्रेरणा लेते हुए ,अंतर्राष्ट्रीय स्वर्णकार संघ के सेवक रामप्यारी हंसराज सोमनाथ आष्टा की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जरूरतमंद लोगों के परिवार के हर मेंबरों की जांच हेतु एक कैंप का आयोजन रोटरी क्लब दिल्ली के सहयोग व अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टरो के पूर्ण सहयोग से 5 अक्टूबर 20 ब्लॉक की की पिछोरी बिरादरी गुरुद्वारा तिलक नगर में, कैंसर की जांच, दांतों की जांच, आंखों की जांच व ऑपरेशन निशुल्क सेवा रूप में की जाएगी, आए देखें एक विशेष जानकारी दे रहे हैं, अंतरराष्ट्रीय स्वर्णकार संघ के सेवक रामप्यारी हंसराज सोमनाथ आष्टा ।