पेड़ लगाए जीवन बचाएं, मनप्रीत कौर बेबी
नई दिल्ली भाoपोoसंवाददाता। विष्णु गार्डन एस ब्लॉक समाज की सेवा में हमेशा अग्रसर रहकर कार्य करने वाली मनप्रीत कौर बेबी ने पार्क के अंदर अपनी टीम व स्थानीय बच्चों के साथ मिलकर वातावरण को बचाने के लिए बच्चों को तथा बच्चों के माता-पिता को प्रेरित करते हुए सैकड़ो पेड़ लगाते हुए कहा कि, पेड़ लगाए, जीवन बचाएं के साथ जोर देकर कहा, पेड़ लगाने की आज के इस जनजीवन में बहुत ही जरूरी आवश्यकता जिससे हमारा वातावरण शुद्ध रह सके है l