अवैध हथकड़ शराब पर पुलिस की कार्रवाई, 2000 लीटर वाश नष्ट !
भारत पोस्ट ब्यूरो कोटपूतली-बहरोड़- पुलिस द्वारा अवैध शराब के निर्माण और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरसौरा थाना पुलिस टीम ने शनिवार को कंजर बस्ती ग्राम बबेडी में छापा मारकर लगभग 2000 लीटर अवैध वाश को नष्ट किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1.20 लाख रुपये बताई जा रही है।
प्रशासनिक निरीक्षण में हुई कार्रवाई—
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के सुपरविजन में हरसौरा थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ इलाके में अवैध गतिविधियों की जांच की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कंजर बस्ती में छापा मारते हुए भारी मात्रा में हथकड़ शराब के निर्माण में उपयोग हो रही वाश को नष्ट किया गया।
पुलिस के अनुसार इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।