फायरिंग करते हुए हथियार के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा भारी !
बानसूर पुलिस की कार्यवाही: सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार !
भारत पोस्ट ब्यूरो कोटपूतली-बहरोड- जिले के अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बानसूर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फायरिंग का वीडियो अपलोड करने व अपने दोस्तों से वायरल कराने वाले आरोपी राजेश कुमार गुर्जर उर्फ कालू उर्फ लादेन पुत्र रामकरण गुर्जर (24 वर्ष) निवासी तंवरों की ढ़ाणी,सांथलपुर थाना बानसूर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने दोस्त सोनू बालास के जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग की थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था जिसे अपने दोस्तों व परिचितों से सोशल मीडिया पर वायरल करवा रहा था।
वायरल वीडियो से मिली जानकारी—
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के अनुसार जयपुर रेंज के महानिरीक्षक अजयपाल लाम्बा के निर्देश पर कोटपूतली-बहरोड जिले में अवैध हथियार रखने वालों और सोशल मीडिया पर हथियार सहित रील अपलोड करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बानसूर पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना की जानकारी—
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक मुखबिर ने पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक वीडियो भेजा जिसमें आरोपी को जन्मदिन पार्टी के दौरान हथियार से फायरिंग करते देखा गया। इस वीडियो को देखकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ कालू उर्फ लादेन के रूप में की। गांव वालों ने भी पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति राजेश ही है।
टीम गठन और गिरफ्तारी—
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र के निर्देशानुसार थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में बानसूर थाना क्षेत्र में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से हथियार के साथ फायरिंग करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपी से हथियार खरीदने से लेकर विडियो अपलोड कर वायरल करने के उद्देश्य की छानबीन के तहत कड़ी पुछताछ जारी है।