यूपी बोर्ड में हाई स्कूल – इंटर का परिणाम मेधावी छात्राओं ने रोशन किया कानपुर का नाम
फेल होने से हताश और निराश छात्रों की अभिभावक चिंतित
– पूर्व में फेल होने की वजह से ही मौत को गले लगा चुके हैं कई छात्र
सुनील बाजपेई
कानपुर। मेधावी छात्राओं ने यहां जिले का नाम भरपूर रोशन किया है। यूपी बोर्ड का हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित होने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है।
अच्छे अंक हासिल करने वाले इन छात्र-छात्राओं को उनके शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने का भी सिलसिला जारी है। वहीं फेल हुए छात्र हताशा और निराशा की गर्त में डूबे हुए बताए जाते हैं ,जिनको लेकर उनके अभिभावक भी बहुत चिंतित हैं।
अवगत कराते चलें कि पूर्व में फेल होने की वजह से ही कई छात्र और छात्राएं आत्महत्या के रूप में मौत को भी गले लगा चुके हैं। यही वजह है कि फेल होने वाले छात्रों के अभिभावक उनके भविष्य को लेकर बहुत चिंतित भी नजर आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटर के घोषित परीक्षा परिणाम में कानपुर में हाई स्कूल में सातवें पायदान पर चार छात्रों ने अपना नाम दर्ज कराया। वहीं इंटर में कानपुर के शिवाजी इंटर कॉलेज के आदित्य कुमार यादव ने टॉप 3 में अपना नाम दर्ज कराया।
हाई स्कूल में वीपी इंटर कॉलेज लक्ष्मणपुर की स्वाती,शिवाजी इंटर कॉलेज के अभिषेक साहू और खुशी द्विवेदी तथा पंडित गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कॉलेज नौरंगा के राज शामिल हैं। इन चारों छात्रों के 600 में 584 अंक है जिनका परसेंटेज 97.33 परसेंटेज रहा।
आदित्य ने टॉप 3 में बनाई जगह
वही इंटर में कानपुर के शिवाजी इंटर कॉलेज के आदित्य कुमार यादव ने टॉप 3 में अपना नाम दर्ज कराया। आदित्य ने 500 में 487 अंक हासिल किया उनका परसेंटेज 97.40 रहा।
यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
में शुभम वर्मा 489/500 97.80 % ,विष्णु चौधरी 488/500 97.60 %,काजल सिंह 488/500 97.60 %, राज वर्मा 488/500 97.60 % ,कशिश मौर्य 488/500 97.60 %, चार्ली गुप्ता 488/500 97.60 % ,सुजाता पांडेय 488/500 97.60 % शीतल वर्मा 487/500 97.40 %, कशिश यादव 487/500 97.40 % और आदित्य कुमार यादव 487/500 97.40 प्रतिशत के साथ जिले का नाम रोशन किया है।