नीमराना पुलिस की सख्त कार्रवाई:अवैध हथियारों सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार !
दो देसी कट्टे, एक पिस्टल, एक देसी रिवाल्वर सहित तीन जिंदा कारतूस बरामद कर बिना नंबरी कैंपर गाड़ी की जब्त !
कोटपूतली-बहरोड़-
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमराना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 4 देसी हथियार और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज और वृत्ताधिकारी सचिन शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी में कांस्टेबल प्रवीण कुमार की विशेष भूमिका रही।
पहली गिरफ्तारी—-
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चीतानंद उर्फ लाला यादव पुत्र वीर सिंह यादव (31वर्ष) निवासी बाटखानी, थाना नीमराना को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, एक देसी रिवाल्वर, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साथ ही बिना नंबर की एक कैंपर गाड़ी भी जब्त की गई। आरोपी पर आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
दूसरी गिरफ्तारी—-
दूसरे आरोपी मगनसिंह गुर्जर पुत्र धीसाराम गुर्जर(35वर्ष) निवासी मंगलवास थाना विजयमंदिर अलवर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने मगनसिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
आरोपियों का उद्देश्य—
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि चीतानंद अपराध की दुनिया में दहशत फैलाने के लिए हथियारों का उपयोग कर रहा था। वहीं मगनसिंह अवैध कट्टे को बेचने की फिराक में था।
अपराधिक पृष्ठभूमि—
चितानंद उर्फ लाला पर पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या के प्रयास, मारपीट और आर्म्स एक्ट के अपराध शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।