पश्चिमी जिला की झूगी बस्तीओ में केजरीवाल सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन ।
भारत पोस्ट नई दिल्ली -आम आदमी पार्टी के ग़ैर ज़िम्मेदार शासन के खिलाफ आज पश्चिमी जिला के अंतर्गत आने वाले क्लस्टर क्षेत्र झूगी बस्ती में पश्चिमी जिला अध्यक्ष चन्दरपाल बक्शी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया श्याम नगर झूगी क्लस्टर,बी-1झुगी रघुवीर नगर, माया पूरी झूगी बस्ती एवं हरी नगर की झूगी बस्ती में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव बब्बर ने कहा की सारे दिल्ली शहर में पानी की किल्लत है।
सफाई के नाम पर निरा झूठ बोला जा रहा है। फ्री बिजली के नाम पर धोखा।महंगे बिजली के बिल।
सड़कों पर कूड़े और मलबे के ढेर लगे हुए हैं
नालिया सीवर बरसाती जालियां नाले बंद है ।
झुग्गी में तो हालात और भी बदतर है। जन सुविधाओं का अभाव है । भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के निर्देश अनुसार आज पश्चिमी जिला के अंतर्गत आने वाले क्लस्टर एरिया में प्रदर्शन कर केजरीवाल सरकार की पोल खोल अभियान चलाया जा रहा है विभिन्न विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन में एस टी मोर्चा के अध्यक्ष भाई सी एल मीणा ,एस सी मोर्चा अध्यक्ष मोहन लाल गेहरा,प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता कांगड़ा,पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश खन्ना, जिला महामंत्री श्वेता सैनी,पूर्व मेयर श्याम शर्मा, कैलाश सांकला, कैलाश गंगवाल , निगम पार्षद उर्मिला गंगवाल,रिंकू रिडनाल, जसप्रीत सिंह मारवाह, रजनीश दिवान,के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया और झुग्गी बस्ती वासियो के साथ मिलकर के अपना रोष प्रकट किया। पश्चिमी जिला अध्यक्ष चन्दरपाल बक्शी ने कहा कि
हम पूरी तरह से झुग्गी के निवासियों के साथ हैं और उनकी समस्याओं को उठाने और समाधान कराने के लिए संकल्पित हैं।