सुभाष नगर में श्याम शर्मा के स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब ।

 

नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी हरी नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार श्याम शर्मा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है आज सुभाष नगर में उनकी पदयात्रा में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर क्षेत्र में भाजपा के लिए माहोल बना दिया पदयात्रा 11,12,13 ब्लाक सुभाष नगर से शुरू हुई तो सैकड़ों लोगों का जनसमूह उनके साथ था क्षेत्र के लोगो ने फूल मालाएं डालकर श्याम शर्मा का जगह-जगह स्वागत किया, महिलाओं बुजुर्ग लोगों ने घरों से बाहर निकल कर जीत का आशीर्वाद श्याम शर्मा को दिया और सारे रस्ते में मिठाइयां बांटी गई, श्याम शर्मा की पद यात्रा रोजाना सुबह शाम ढोल नगाड़े के साथ शुरू होती है और बहुत बढ़िया वातावरण दिखाई देता है क्षेत्र के लोगो का उत्साह देखकर लगता है की हरी नगर विधानसभा क्षेत्र से श्याम शर्मा की जीत भारी मतो से होनी निश्चित है।आज सुभाष नगर पदयात्रा में शामिल लोगों में मंडल अध्यक्ष सुशील महाशय, गगन साहनी, गुलशन अरोड़ा, मनोज नागपाल,राजन सूदन, अमरजीत सिंह अमर, भगवान दास,राजन सोनी, दिव्या धवन, वन्दना, निधि कपूर,आशा, नरेन्द्र जीत सिंह, जतिन सूदन, अभिषेक पाहवा, किशोरी लाल चावला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button