राजकीय पाना देवी महाविद्यालय में छात्राओं ने हर्षोल्लास से मनाया दीपोत्सव !
भारत पोस्ट ब्यूरो कठपुतलीट- राजकीय पाना देवी कन्या महाविद्यालय में दीपावली अवकाश से पूर्व शनिवार को महाविद्यालय परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आर.पी. गुर्जर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां घर का उजाला होती हैं। उन्होंने शिक्षा को जीवन में उजियारा फैलाने वाला दीप बताया और छात्राओं से अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. जगराम गुर्जर ने मातृशक्ति की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि नारी का सशक्तिकरण ही देश की प्रगति का आधार है। उन्होंने छात्राओं को दीपावली के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व से भी अवगत कराया।
प्रो. विमल कुमार यादव ने छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और अच्छाई के मार्ग पर चलते हुए बुराई के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई और दीपावली के दौरान प्रदूषण से बचने का संदेश दिया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ छात्राओं ने हर्षोल्लास से दीपोत्सव मनाया।
इस अवसर पर प्रो. भावना चौधरी, प्रो. बिशम्भर दयाल, डॉ. उदयवीर तोषावर, डॉ. कमलेश यादव, प्रो. मनोज कुमार सैनी, प्रो. प्रतिमा पोसवाल, प्रो. ओमप्रकाश कपूरिया, प्रो. प्रिया खंगरावत, प्रो. चन्द्रप्रभा, प्रो. यामिनी यादव, राकेश सुण्डा, कैलाश सैनी, रमेश कुमार गुर्जर, प्रसून सिंह, विकास गुर्जर, लोकेश कुमार गुर्जर, जितनेश सैनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य और छात्राएं उपस्थित रहीं।