19 मार्च को खिलाफ फैसले की आशंका से बेचैन कानपुर के सपा विधायक इरफान के परिजन और समर्थक
- महाराजगंज जेल में बंद चल रहे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आगजनी मामले में 19 मार्च को आएगा फैसला
सुनील बाजपेई
कानपुर। आज से 4 दिन बाद 19 मार्च को महाराजगंज जेल में बंद चल रहे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी समेत पांच लोगों के खिलाफ आगजनी के मुकदमे में फैसला आने वाला है। जिसमें खिलाफ फैसले की आशंका को लेकर विधायक सोलंकी के परिजनों और उनके समर्थकों में जबरदस्त बेचैनी बताई जाती है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस मुकदमे में अभियोजन के 18 और बचाव पक्ष के तीन गवाहों की गवाही कराई गई थी। अन्य साक्ष्य भी अदालत में रखे गए थे।
अवगत कराते चलें कि डिफेंस कालोनी जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा ने जाजमऊ थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ आठ नवंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि सात नवंबर 2022 को रात आठ बजे उसका परिवार भाई की शादी में गया था।
पीड़ित का आरोप है कि तभी रिजवान सोलंकी, इरफान सोलंकी और उनके साथियों ने उसके घर में आग लगा दी थी। साजिश के तहत यह लोग हमेशा प्रताड़ित करते हैं ताकि हम लोग घर छोड़ कर चले जाएं और मेरे प्लाट पर कब्जा कर लें। आग से गृहस्थी, फ्रिज, टीवी, सिलेंडर और बाकी सामान खाक हो गया है।
बाद में बहुचर्चित इसी मामले में विवेचना के दौरान पुलिस ने शौकत, शरीफ और इजराइल आटे वाले, अनूप यादव, महबूब आलम, शमशुद्दीन, एजाजुद्दीन, मो. एजाज, मुर्सलीन भोलू, शकील चिकना को भी अभियुक्त बनाया था। सूत्रों ने बताया कि विधायक के परिजनों औरसमर्थकों को जिस आशय की आशंका है उसके मुताबिक यह फैसला विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आ सकता है। यही वजह है कि उनमें खलबली मची हुई है ।