29 दिसंबर को, पाठ, कीर्तन, अरदास होगी, जगजीत सिंह बेदी।
नई दिल्ली , गुरुद्वारा संतपुरा डेरा तिलक नगर गुरुद्वारा साहिब के सचिव, सरदार जगजीत सिंह बेदी ने महंत धर्म सिंह जी की 53 वी वरसी के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया की, मेट्रो पिलर नंबर 496 तिलक नगर गुरुद्वारा साहिब डेरा संतपुरा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की हजूरी में 23.12.2024 प्रातः 8:30 बजे संपट श्री अखंड पाठ साहिब जी का आरंभ होगा तथा समाप्ति रविवार 29 12 2024 प्रातः 8:30 बजे होगी, उपरांत, कीर्तन करने वाले दिल्ली, हजूरी रागी जथा संतपुरा डेरा, हजूरी रागी जथा बांग्ला साहिब, हजूरी रागी जत्था दरबार साहिब अमृतसर के होंगे।
उपरांत लगभग रात्रि 9:30 बजे अरदास के बाद समूह साथ संगत में प्रसाद वितरण किया जाएगा, आपको बता दे कि, संत धर्म सिंह महाराज की याद में हर महीने के अंत में 29 तारीख को पाठ, कीर्तन, अरदास ,उपरांत गुरु जी महाराज का अटूट लंगर गुरु रूप साध संगत के बीच में श्रद्धा पूर्वक प्रेम प्यार से वितरण किया जाता है ।