बढ़ते ईवी चार्जिंग स्टेशन से आसान हुआ सफर
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिकल व्हीकल (ईवी) का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार और प्राइवेट कंपनियां मिलकर ईवी चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क मजबूत करने में जुटी हैं। अब लोगों को अपने ईवी चार्ज करने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ती, दिल्ली के अंदर धीरे—धीरे विभिन्न जगहों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।
उत्तरी दिल्ली में टाटा पावर डीडीएल ने पहल करते हुए 11 से ज्यादा जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन बनाए हैं। इन प्वाइंट्स में लगभग 97% निजी चार्जिंग प्वाइंट हैं। आजादपुर, मंगोलपुरी जैसे इलाकों में चार्जिंग सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हैं।
टाटा पावर डीडीएल के प्रवक्ता के मुताबिक उत्तरी दिल्ली में 1942 ईवी चार्जिंग प्वाइंट और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इनमें आजादपुर ग्रिड, पीपी—1,पीपी—2 ग्रिड मंगोलपुरी और अन्य ग्रिड शामिल हैं। खास बात यह है कि इन चार्जिंग प्वाइंट्स में 97 फीसदी निजी एवं 3 फीसदी सरकारी या संस्थागत है। यानी कुल 1891 निजी एवं 51 सरकारी हैं। वहीं दिल्ली नगर निगम भी पीछे नहीं है। अब तक निगम के द्वारा 308 चार्जिंग स्टेशन लगाए जा चुके हैं, जिसमें ज्यादातर दक्षिणी दिल्ली में हैं। साथ ही, अगले पांच महीनों में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 260 और स्टेशन लगाने की योजना है।
ईवी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इसमें टीसीआईएल, ईईएसएल, आईजीएल जैसी कंपनियां शामिल हैं। बिजली कंपनियों को भी इस योजना में जोड़ा गया है ताकि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत हो सके। गौरतलब है कि ईवी चार्जिंग स्टेशन बढ़ने से न केवल लोगों को सुविधा होगी बल्कि प्रदूषण भी कम होगा। ईवी इस्तेमाल करने वाले लोग अब बिना चिंता के सफर कर सकते हैं। इस पहल से दिल्ली जल्द ही ईवी फ्रेंडली शहर बनकर उभरेगा।