पश्चिमी जिला ने सांसद कमलजीत शहरावत का जन्मदिन मनाया।
नई दिल्ली – पश्चिमी दिल्ली लोकसभा की सांसद कमलजीत शहरावत का जन्मदिन अंम्भरई गांव में में उसके निवास स्थान पर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पश्चिमी जिला अध्यक्ष चन्दरपाल बक्शी के नेतृत्व में पश्चिमी जिला की टीम ने सांसद कमलजीत शहरावत को बड़ा फूलो का हार डाल कर स्वागत किया और उनसे केक कटवा के हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर जिला के महामंत्री कुनाल साहनी, श्वेता सैनी, संतोष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह सोनू, संदीप जैन, संदीप दीक्षित, राधिका सेतिया, अमित कोहली, गगन साहनी जनकपुरी,मंडल अध्यक्ष सोनू चड्डा, अरुण कुमार, आदि मौजूद रहे सभी ने मिलकर जन्मदिन मनाया।