सार्क जर्नलिस्ट फोरम ने बेदी के निधन पर शोक जताया।
नयी दिल्ली,16 जून 2024 (एजेंसी)।सार्क जर्नलिस्ट फोरम(एसजेएफ) सहित अनेक यूनियनों ने जाने माने वरिष्ठ खेल पत्रकार हरपाल सिंह बेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
एसजेएफ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.समरेन्द्र पाठक, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजेए)के अध्यक्ष राम नाथ विद्रोही, पेरियाडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया (पीपीआई) के प्रमुख डॉ.सुरेन्द्र शर्मा;एवं यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेन्द्र दाधीच ने श्री बेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
डॉ.पाठक ने कहा है,कि श्री बेदी यूएनआई के हमारे वरिष्ठ साथी थे एवं यूएनआई सोसायटी में उनका घर होने के कारण एक बेहतरीन पडोसी भी थे।उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से भी आघात पहुंचा है।भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।