शिव भक्तों के आश्वासन और अनुरोध के बाद फिलहाल टाला आत्मदाह सोमवार से शुरू होगी छोटा अमरनाथ छड़ी यात्रा
नई दिल्ली छोटा अमरनाथ यात्रा की छड़ी गायब किए जाने से क्षुब्द आचार्य देवेंद्र आर्य तय समय से आत्मदाह करने पहुंच गए लेकिन वहां मौजूद उनके सहयोगी और शिव भक्तों एवं प्रशासनिक कर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया साथ ही यह अस्वस्थ किया कि इस मामले को लेकर के वह जल्दी ही आला अधिकारियों से मिलेंगे लिहाजा आप छोटा अमरनाथ यात्रा को सोमवार से विधिवत पूजा अर्चना के बाद यात्रा को आरंभ करें इस प्रस्ताव को भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए आचार्य देवेंद्र ने फिलहाल संसद भवन पर आत्मदाह का निर्णय स्थगित कर दिया है और सोमवार से यात्रा का विधिवत शुभारंभ होगा इससे भगवान शिव के भक्तों में उल्लास है गौर तलब है कि इस मामले में छड़ी गायब किए जाने संबंधित शिकायत मध्य जिला पुलिस उपायुक्त और फिर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की गई थी जब कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी तो आचार्य ने क्षुब्द होकर और करोड़ों हिंदुओं की पवित्र आस्था का ध्यान रखते हुए आत्मदाह किया जाने का ऐलान किया था और इस बाबत एक चेतावनी पत्र दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी दिया था आचार्य देवेंद्र जी के आत्मदाह को रोकने के लिए बहुत से लोग पहुंच गए थे जिसमें प्रमुखता से एडवोकेट तुषार सिंह एडवोकेट अतुल शर्मा एडवोकेट प्रशांत जैन मां कामाख्या शक्तिपीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कोल मातृभूमि सेवा संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रकांत जी वो ही एक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कोल राजेश दत्त इश्हाक भाई भाजपा नेता विनोद जी व अन्य वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा अनुरोध करने पर आचार्य देवेंद्र आर्य ने आत्मदाह का फैसला फिलहाल टाला और छोटा अमरनाथ छड़ी मुबारक यात्रा का सोमवार से विधिवत आरंभ करने का ऐलान किया