मंगल आगमन आगरा में

तत्वज्ञान के मर्मज्ञ, चेतना के शिखर पुरुष मुनिश्री सौम्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री निश्चल सागर जी महाराज का मंगल आगमन कल दिनांक 6 जुलाई को सी टीवी और जिनवाणी चैनल कार्यालय मानस नगर शाहगंज में होने जा रहा है। मुनिसंघ कल सायं 4:00 बजे देवनगर के श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से मंगल विहार करते हुए सांय 5:00 बजे जिनवाणी चैनल कार्यालय पधारेंगे। इस मंगल अवसर पर जिनवाणी चैनल पर एक विशेष लाइव कार्यक्रम भी प्रसारित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button