छोटा अमरनाथ(कश्मीर) यात्रा की पवित्र छड़ी व अन्य सामान सहित सीताराम बाजार से की गायब मकान मालिक की करतूत
भारत पोस्ट संवाददाता
नई दिल्ली। मध्य जिले के हौज क़ाज़ी थाना इलाके में लगने वाले सीताराम बाजार में एक दबंग मकान मालिक ने घर में रहने वाले आचार्य देवेंद्र के सामान से बाबा भोलेनाथ छोटा अमरनाथ(कश्मीर) यात्रा की पवित्र छड़ी और उससे जुड़ा अन्य सामान गायब कर दिया। पीड़ित आचार्य ने इस बाबत मध्य जिला पुलिस उपायुक्त को लिखित शिकायत देते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा भोलेनाथ छोटा अमरनाथ यात्रा की छड़ी दिलाने की मांग की है।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त डॉ एम हर्षवर्धन को लिखित शिकायत देते हुए बताया है कि वह पिछले दो महीने से मोंटी के मकान न.2740 सेकेंड फ्लोर,आर्य समाज गली,बड़ी धर्मशाला, कूंच पातीराम,सीताराम बाजार दिल्ली -6 में रह रहे थे। लेकिन वहां मौजूद कुछ परेशानियों की वजह से उन्हें यह मकान खाली करके दूसरी जगह जाना पड़ा। गत 21 जून को अभी वह अपना सामान यहां से लोड करा रहे थे,इसी बीच आरोप है कि मकान मालिक मोंटी ने उनके पीछे से सामान के साथ मौजूद पवित्र छड़ी और अन्य चीजें गायब कर दी। गौरतलब है कि यह पवित्र यात्रा मां कामाख्या शक्तिपीठ द्वारा हर वर्ष निकलती है। इस वर्ष भी यह पवित्र छोटा अमरनाथ यात्रा 29 जून से आरंभ होनी है। लेकिन पवित्र छड़ी नहीं होने की वजह से तैयारियां रुक गई हैं साथ ही श्रद्धालुओं की आस्था भी आहात हो रही है। डीसीपी को दिए पात्र में आचार्य देवेंद्र ने गुहार लगाई है कि उक्त दबंग मकान मालिक से पवित्र छोटा अमरनाथ यात्रा की पवित्र छड़ी को तत्काल वापस दिलाई जाये ताकि यात्रा की तैयारियों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने पाए।