मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर परिषद का फोगिंग अभियान जारी !
डाबला रोड स्थित विभिन्न वार्डों में करवाई फोगिंग !
भारत पोस्ट ब्यूरो कोटपूतली- नगर परिषद ने शनिवार को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के तहत आदर्श नगर कॉलोनी, डाबला रोड क्षेत्र में फोगिंग अभियान चलाया। हाल ही में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। फोगिंग के दौरान कॉलोनी के गली-मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया गया। स्थानीय नागरिकों से भी अपील की गई कि वे घरों में पानी जमा न होने दें और नियमित रूप से कूलर व टंकियों की सफाई करें।
नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने बताया कि हम लगातार फोगिंग अभियान चला रहे हैं ताकि मच्छरों के प्रकोप को रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। विभिन्न वार्डों में बीमारियों को दृष्टिगत रखते हुए फोगिंग करवाई जा रही है ताकि बीमारियों की आशंका को कम किया जा सके। नगर परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध बुखार या मच्छरजनित बीमारी के लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।