डीजीपी प्रशांत कुमार व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने लॉन्च किया त्रिनेत्र 2.0 ऐप
अब यूपी पुलिस में एआई तकनीक पर होगा काम
भारत पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार व एसटीएफ के चीफ ,एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने यूपी पुलिस ने त्रिनेत्र टू लांच किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में त्रिनेत्र में लगभाग 9 लाख 32 हजार अपराधिक डाटा डिजिटाइज्ड किया जा चुका है, इसका उपयोग आगामी चुनाव में ग्राउंड जीरो पर पुलिसकर्मी आसानी से चेकिंग में अपराधियों का मिलान कर सकेगें साथ ही काईम जीपीटी के नये फीचर से वांछित सूचनाएं बिना समय गवाएं त्रिनेत्र 2.0 के मध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
शुक्रवार को डीजीपी प्रशांत कुमार और एसटीएफ के चीफ ,एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया की मोबाइल एप और वेब डैशबोर्ड त्रिनेत्र 2.0 को एंड्राइड और आईओएस मोबाइल एप के रूप में और कंप्यूटर पर वेब डैशबोर्ड के माध्यम से संचालित किया जा सकेगा। त्रिनेत्र 2.0 पुलिस को क्राइम संबंधित डेटा डिजिटाइज्ड करने की सुविधा देगा, जैसे क्राइम हिस्ट्री, एफआईआर डिटेल, इंटरोगेशन रिपोर्ट, आडियो, फोटोग्राफ, रिवॉर्ड, जेल इन, जेल आउट डिटेल, सीजर डिटेल इत्यादि। फेसिअल रिकॉजिनिशन सभी पुलिस फोर्स को त्रिनेत्र 2.0 ऐप और वेब डैशबोर्ड के माध्यम से फेसिअल रिकॉजिनिशन की सुविधा मिलेगी, जिससे संदिग्ध को उसके फोटो के माध्यम से सर्च किया जा सकेगा।
ठगी करने वालों पर कसी जाएगी नकेल
त्रिनेत्र फोन पर एंड्रॉयड और आईओएस के साथ में वेब डैशबोर्ड के रूप में संचालित किया जाएगा। इससे क्राइम हिस्ट्री को डिजिटलाईज किया जाएगा। क्राइम हिस्ट्री, इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट, क्रिमिनल ऑडियो, फोटोग्राफ, जेल इन आउट और सीजर की जानकारी भी दर्ज की जाएगी। त्रिनेत्र पुलिस फोर्स को ऐप और वेब डैशबोर्ड के माध्यम से फेशियल रिकॉग्निशन की सुविधा प्रदान देगा, जिससे ग्राउंड जीरो पर मौजूद कोई पुलिस ऑफिसर किसी संदिग्ध को उसके फोटो के माध्यम से सर्च कर सकता है. 1
एडवांस गैंग अनालिसिस का डाटा भी कराएगी मुहैया
त्रिनेत्र 2.0 एडवांस गैंग अनालिसिस का फीचर पुलिस को देगा। इससे अपराधी और उसके गैंग की कुंडली पुलिस के पास में चंद सेकेंड में आ जाएगी। AI अपराधियों के बीच में FIR तथा फाइनल रिपोर्ट्स इत्यादि में दी गई जानकारी को पुलिस को देगा।
क्राइम जीपीटी अपराध के बारे में पुलिस को देगी जानकारी
पुलिसिंग में पहली बार AI बेस्ड ‘जनरेटिव AI’ का भी फीचर त्रिनेत्र 2.0 में दिया जा रहा है। त्रिनेत्र के ‘क्राइम जीपीटी’ नामक इस फीचर से किसी भी अपराधी के बारे में या अपराध के बारे में हर जानकारी AI से पूछी जा सकेगी। इसके बाद यह एक रिपोर्ट देगी। इसमें पुलिस की ओर से की गई सीजर डिटेल और अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट भी ऐड किए जा सकेंगे। इसमें एक क्यूआर कोड को स्कैन कर सीजर और मालखाना में रखे गए सामान की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी। इसका एक्सेस इंस्पेक्टर और उसके ऊपर के अधिकारी के पास रहेगा।