बिहार में किउल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की ऊंचाई का बढ़ाया जाना।

 

राजीव कुमार झा

बिहार में किउल पटना जसीडीह और भागलपुर रेलखंड पर स्थित स्टेशन है। यहां काफी रेलगाड़ियां रुकती हैं और किउल में टिकट चेकिंग डिपार्टमेंट का दफ्तर और राज्य रेल पुलिस उपाधीक्षक का कार्यालय भी है। किउल स्टेशन शन का ब्रिटिश काल का बना परिसर यात्रियों के लिए काफी समय से कई तरह से तकलीफदेह रहा है और यहां के प्लैटफॉर्म की चर्चा इस दौरान जरूरी है। किउल का रेलवे प्लेटफॉर्म काफी नीचे बना रहा है। इससे रेलगाड़ी से यात्रियों को सीढ़ी से उतरने में काफी तकलीफ भी होती थी और ज्यादा यात्री इस वजह से रेलगाड़ियों पर चढ़ उतर भी नहीं पाते थे। पिछले कुछ साल पहले किउल में कुछ प्लेटफार्म जिनमें प्लैटफॉर्म नंबर एक दो और पांच छह की ऊंचाई बढ़ाई गयी लेकिन प्लेटफार्म नंबर तीन – चार की ऊंचाई बढ़ाने का काम अधूरा था। इस दिशा में हाल में किउल रेल प्रशासन ने सराहनीय कदम उठाते हुए प्लैटफॉर्म तीन और चार की ऊंचाई को बढ़ाने का काम भी अब शुरू किया है।

किउल स्टेशन किउल नदी के किनारे लखीसराय शहर के दूसरी तरफ स्थित है। लखीसराय इसका मुख्य शहर है लेकिन लखीसराय बाजार से किउल स्टेशन आने का शार्ट कट रास्ता अभी भी नहीं बन पाया है। मोटरगाड़ी से लखीसराय शहर से यहां आने में काफी समय लगता है और टेंपो टोटो के भाड़े में भी लोगों का काफी पैसा खर्च होता है। लखीसराय और किउल के लोगों की इस समस्या पर सरकार क्या कार्रवाई करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल किउल से राजीव कुमार झा की रिपोर्ट में इतना ही बाकी खबर के लिए इंतजार करें!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button