कानपुर : क्या मां की हत्या का राज छिपाने के लिए पिता ने ही की शनि की हत्या ?
8 साल के शनि ने पिता पर लगाया था मां की हत्या का आरोप, इसी के बाद संदिग्ध हालत में हुई शनि मौत ,अस्पताल में बहन की भी हालत गंभीर ,फरार पिता की तलाश जारी
सुनील बाजपेई
कानपुर। 8 साल के जिस बच्चे ने अपने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाया। इस बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। यही नहीं उसकी अस्पताल में भर्ती कराई गई बहन की हालत भी नाजुक बनी हुई है। अब पुलिस यह पता लग रही है कि मां की हत्या का आरोप पिता पर लगाने की वजह से ही तो बच्चे की हत्या नहीं की गई ? और क्या इस घटना को इतनी चालाकी से अंजाम दिया गया है ताकि हत्या का मामला साबित ना हो सके ? घटना के बाद पिता भी फरार है ,जिसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुटी हुई है। जिसमें वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी सहारा लेगी।
अवगत कराते चलें कि बीती 12 जुलाई को कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कश्यप नगर में रहने वाले ई-रिक्शा चालक के पत्नी विनीता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने
दो बच्चों 8 साल के बेटे शनि और 4 साल की बेटी प्रीति ने पिता धर्मेंद्र पर मां की हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था लेकिन विनीता के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ नहीं हो सका था। जांच के लिए बिसरा (पेट में मिला खाद्य पदार्थ) जांच के लिए सुरक्षित रखा गया था। इसके चलते पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को छोड़ दिया। उधर धर्मेंद्र अपने दोनों बच्चों को लेकर ककवन थाना क्षेत्र के अपने पैतृक निवास सकरवां गांव चला गया था। जहां रविवार की सुबह दोनों बच्चों की अचानक हालत बिगड़ गई और शनि की मौत भी हो गई। जबकि हैलट अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती 4 साल की बच्ची प्रीति की भी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है।
वहीं दूसरी ओर चर्चा का विषय बनी इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि पूरी घटना की गहराई से छानबीन की जा रही है और अगली कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी।