मांढण पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई, बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद !

अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार !

 

कोटपुतली-बहरोड़- जिले भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना मांढण द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 36 वर्षीय आरोपी अनिल जोशी को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सैक्टर नीमराना शालिनी राज के मार्गदर्शन में थानाधिकारी बाबुलाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
मामले का विवरण व पुलिस कार्रवाई—
मांढण थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि परतापुर रोड के निकट जैतपुर के जंगल में एक व्यक्ति डी-फ्रिज के माध्यम से अवैध शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और आरोपी अनिल जोशी पुत्र धर्मदत जोशी(36वर्ष)निवासी बिंजपुर थाना मांढण को अवैध शराब का बेचान करते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में आरोपी के पास से विभिन्न ब्रांड्स की अवैध शराब जिसमें ग्रीन लेबल ब्रांड की 6 बोतलें 5 अध्धे 7 पव्वे, मैकडॉवेल्स नं.1व्हिस्की की 2 बोतलें 3 अध्धे 6 पव्वे, मैकडॉवेल्स नं.1 रम के 9 पव्वे, रॉयल स्टैग ब्रांड की 4 बोतलें 4 अध्धे 3 पव्वे, मैजिक मोमेंट्स की 5 बोतलें 4 अध्धे 6 पव्वे,
इम्पीरियल ब्लू की 4 बोतलें 2 अध्धे 11पव्वे, 8पीएम ब्रांड की 2 बोतलें 10 अध्धे 19 पव्वे, ओल्ड मॉन्क रम की 1 बोतल, ऑफिसर्स चॉइस के 17 अध्धे 19 पव्वे, बैगपाइपर ब्रांड के 6 अध्धे 10 पव्वे, व्हाइट लेस वोदका के 43 पव्वे, 1965 ट्रिपलएक्स रम के 4 पव्वे, ढोला मारू देसी ब्रांड (कांच) 28 पव्वे व देसी ब्रांड (प्लास्टिक)के 15 पव्वे सहित देशी अंग्रेजी शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button