प्रभात फेरिया में आए समूह साथ संगत का बहुत-बहुत धन्यवाद, सरदार गुरमीत सिंह ।
नई दिल्ली भाo पोo संवाददाता , धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के प्रकाश से पहले गुरुद्वारा डेरा संतपुरा साहब द्वारा प्रातः प्रभात फेरिया साध संगत के साथ भजन कीर्तन करती हुई निकल रही है।इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे सभी संगत का तहे दिल से गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी सरदार गुरमीत सिंह बीबी सोनिया कौर, नरेंद्र कौर, अमृत कौर पिंकी, धीरज कौर, ने आए सभी गुरु रूप साथ संगत का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।