जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस का विशेष अभियान, 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार !
144 पुलिस कर्मियों ने 32 टीमों के रूप में 85 ठिकानों पर दी दबिश !
भारत पोस्ट ब्यूरो कोटपूतली- पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कोटपूतली-बहरोड जिले में अपराध नियंत्रण एवं जघन्य अपराध प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत हत्या, हत्या के प्रयास और अवैध हथियारों सहित विभिन्न प्रकरणों से जुड़े 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना शालिनी राज की देखरेख में जिले के सभी वृताधिकारी एवं थानाधिकारी अपनी टीमों के साथ शामिल हुए।
अभियान में कुल 32 टीमों के 144 पुलिसकर्मियों ने जिले में अपराधियों के संभावित 85 ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में तीन प्रमुख आरोपीयों— रिप्लेश कुमार यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी रिवाली थाना बहरोड, दिनेश पुत्र रामस्वरूप गुर्जर निवासी गोपालपुरा थाना पनियाला और कपिल यादव पुत्र ब्रह्म दत्त यादव निवासी रैवाणा थाना नीमराणा को हत्या और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अवैध फायर आर्म्स और अवैध खनन के मामलों में भी कड़ी कार्रवाई की गई, जिसके तहत धारा 170 बीएनएस और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कुल 24 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।