कानपुर में बारिश ने किरकिरा किया भारत-बांग्लादेश मैच का मजा, दूसरे दिन भी रोका गया खेल
बारिश के चलते बिना मैच देख ही वापस लौटे दर्शक
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां कल से ग्रीन पार्क मैदान में भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू हुए टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश का कहर बरकरार रहा ,जिसके चलते मैच रोकना पड़ा। जबकि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही थी।
कल भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के तीन विकेट जल्दी ही गिरा दिए थे। इसके बाद बारिश व्यवधान बन गई थी ,जिसने बंद होने का नाम ही नहीं लिया। वहीं दूसरे दिन आज शनिवार को भी मैच 9ः30 बजे से शुरु होना था। लेकिन आज दूसरे दिन शनिवार को भी बारिश होने के कारण मैच शुरु नहीं हो सका, स्टेडियम पहुंची दोनों टीमें वापस होटल लौट गई। इसे खेल प्रेमी बहुत हताश और निराश भी देखे गए। बहुत से खेल प्रेमियों का कहना था कि टिकट खरीदने के रूप में उनका पैसा पानी में चला गया, जिस कारण बिना मैच देखे निराश लौटना पड़ा।
वहीं आज शनिवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश के खिलाफ मैच होने की उम्मीद को देख ग्राउंड को सूखाने के लिए कर्मचारी डटे नजर आये। यहां ग्राउंड को पानी से बचाने के लिए ढाका भी गया। वहीं दूसरी ओर मैच न होने के बाद भी फैन्स ग्राउंड पर डटे रहे। इसबीच सुपर शापर लगाकर मैदान को सुखाने का काम शुरु रहा। इस मैच को देखने के लिए बहुत लंबी दूरी की यात्रा तय करके आए हैं लेकिन बारिश में उन्हें निराश कर दिया।