पथराव और फायरिंग से कानपुर के अति संवेदनशील रावतपुर में तनाव
रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां अपराधी घटनाओं से जुड़े मामलों को लेकर संवेदनशील रावतपुर में अक्सर दो घुटनों के बीच बवाल होता रहता है । इसी क्रम में फिर बवाल हो गया, जिससे वहां एक बार फिर तनाव व्याप्त हो गया है। वहीं पुलिस घटना में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना की वजह दो गुटों के बीच चल रही लड़ाई है।
यहां एक गुट ने आठ से दस गुंडों के साथ दूसरे के घर पर पथराव कर दिया। इसके बाद ताबड़तोड़ पथराव किया और फिर तमंचे से कई राउंड फायरिंग की। इससे इलाके में दहशत फैल गई।
मोहल्ले वालों की सूचना पर रावतपुर थाने की पुलिस तो पहुंची, लेकिन इससे पहले दबंग भाग निकले। पथराव और फायरिंग होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन पथराव और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि रावतपुर के रहने वाले शकील नामक व्यक्ति के साथ मारपीट और फायरिंग की वारदात हुई है। शकील की फैजान नामक व्यक्ति से कोई पुराना विवाद चल रहा है।
इस बात को लेकर फैजान अपने कुछ साथियों के साथ शकील से गाली गलौज और फायरिंग की घटना की गई है।
फिलहाल शकील की तहरीर पर फैजान और उसके आधा दर्जन से अधिक गुंडों के खिलाफ मारपीट, पथराव, फायरिंग समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।