स्वयं सहायता समूहों के क्षेत्र स्तरीय संघ गठन के लिए प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ !
भारत पोस्ट ब्यूरो कोटपूतली- दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएनयूएलएम) के तहत स्थानीय नगरपरिषद क्षेत्र में संचालित स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से एलपीएस विकास संस्थान द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में समूहों के तृतीय और चतुर्थ स्तर के कार्यों को बेहतर ढंग से समझने, बुक कीपिंग, कार्ययोजना निर्माण तथा योजना के अन्य घटकों के साथ जोड़ने के विषय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नए एएलएफ (एरिया लेवल फेडरेशन) का गठन और समूहों के सक्रिय सदस्यों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
एलपीएस विकास संस्थान के राम भरोस मीणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय बनाए रखना और योजना के सभी घटकों को प्रभावी रूप से लागू करना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह प्रशिक्षण सत्र गोविंद विहार कॉलोनी में स्थित संतोष मीणा के निवास पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें 40 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सत्र का संचालन सानिया चौहान और हेमलता मीणा द्वारा किया जा रहा है।