मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किया स्वास्थ्य केंद्र के क्रमोन्नयन का अनुरोध !
भारत पोस्ट ब्यूरो कोटपूतली-अग्रवाल सेवा समिति रघुनाथपुरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर रघुनाथपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने का आग्रह किया है। समिति के अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि एनएच 48 पर स्थित इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना 1962 में भामाशाह सेठ गोविन्दराम परिवार के योगदान से की गई थी और तब से ही इसमें मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल के अनुसार वर्तमान में स्वास्थ्य केंद्र पर औसतन 150-200 मरीजों का प्रतिदिन उपचार होता है लेकिन सीमित सुविधाओं के कारण मरीजों को अक्सर कोटपूतली या पावटा जाना पड़ता है। यह स्थिति न केवल ग्रामीणों के लिए समय और धन का खर्च बढ़ाती है बल्कि गंभीर मरीजों के लिए असुविधा और देरी का कारण भी बनती है। रघुनाथपुरा और आसपास के 20 गांवों के लोग इस स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर हैं और उनके लिए निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कमी बड़ी समस्या है।
अग्रवाल सेवा समिति ने मांग की है कि इस स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड कर आवश्यक चिकित्सा स्टाफ जैसे फिजिशियन, सर्जन, ईएनटी विशेषज्ञ, नर्सिंग स्टाफ, और आवश्यक जांच सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं ताकि क्षेत्र के निवासियों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। इससे न केवल चिकित्सा सेवाओं में सुधार होगा बल्कि मरीजों और उनके परिवारजनों का समय और धन भी बचेगा। मुख्यमंत्री से इस जनहितकारी मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की गई है।