पश्चिमी जिला में विभिन्न स्थानों पर योग दिवस मनाया गया ।
नई दिल्ली – पश्चिमी जिला भाजपा के प्रयास से आज जिला सभी मंडलों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस कड़ी में तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र के केशवपुर वार्ड में अमित कोहली के द्वारा डाक्टर हेडगेवार पार्क में वरिष्ठ भाजपा नेता ने राजीव बब्बर ने क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर योग दिवस मनाया दुसरी तरफ पूर्व मेयर श्याम शर्मा ने पश्चिमी जिला महिला मोर्चा की टीम के साथ फतेह नगर मंडल एवं योग संस्थान के साथ मिलकर योग दिवस मनाया यहां योग प्रेमी लोगो ने मिलकर योग दिवस मनाया इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा पश्चिमी जिला की अध्यक्ष स्वाती शर्मा, महामंत्री रेखा प्रेम यादव, कविता वर्मा, पूजा मैनी चड्डा सहित बहुत सी बहने योग कार्यक्रम में शामिल रही, जनकपुरी में वार्ड 106 में वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष सूद ने मंडल के पदाधिकारियों को लेकर योग दिवस मनाया,इस तरह मादीपुर विधानसभा में कैलाश सांकला एवं पंजाबी बाग की निगम पार्षद सुमन त्यागी आनन्द त्यागी ने मंडल के साथ मिलकर योग दिवस मनाया, राजौरी गार्डन विधानसभा में रमेश खन्ना,रितु गोयल, मंडल के साथ मिलकर योग दिवस मनाया पश्चिमी जिला अध्यक्ष चन्दरपाल बक्शी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव बब्बर ने कहा कि योग मानवता को भारत का अद्वितीय उपहार है।
बढ़ती जीवनशैली संबंधी समस्याओं को देखते हुए योग आज कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण का एक तरीका है। योग शक्ति, अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देता है उन्होंने कहा कि आओ हम योग को अपने दैनिक जीवन के अभिन्न अंग के रूप में अपनाने का संकल्प लें। युवा मोर्चा पश्चिमी जिला के अध्यक्ष सोरभ खरवाल के नेतृत्व में भी योग दिवस के अवसर पर योग शिविर लगाया गया और योगा करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।