चतुर्भुज में अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न !
भारत पोस्ट ब्यूरो कोटपूतली- शनिवार को ग्राम चतुर्भुज स्थित श्री चतुर्भुज भगवान मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सोनी समाज कोटपूतली द्वारा किया गया। सोनी समाज के अध्यक्ष रामलाल सोनी, पवन सोनी, पुरुषोत्तम सोनी समेत अन्य पदाधिकारियों ने मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर शर्मा द्वारा महाआरती करने के बाद भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया।
महोत्सव में रामेश्वर प्रसाद शर्मा, पुष्पेंद्र, विक्रम सैन, वासुदेव शर्मा, मंगल दत्त शर्मा, श्रीकांत शर्मा, गिरिराज भारती, अभिषेक सहित हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया।