बिजनौर: पकड़ा गया एक और आदम खोर गुलदार-तेंदुआ,वन विभाग के पिंजरे में फंसा,अभी और मिलने बाकी
संवाददाता
बिजनौर।जिले में आदम खोर गुलदार-तेंदुआ का आतंक जारी है। वन विभाग की टीम ने अब तक कई गुलदार को पहले ही पकड़ चुका था। और और
गुलदार-तेंदुआ को पिंजरे मे केद कर लिया।
बिजनौर जिले के अफजलगढ़ स्थित गांव रामनगर में एक ग्रामीण के खेत में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में गुलदार (तेंदुआ) कैद हो गया। उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार को अपने साथ ले गई।
गांव शेरगढ़ व रामनगर के आसपास लगातार गुलदार दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणो में भय का माहौल है। गांव रामनगर में ग्रामीण रहीस अहमद के खेत में पिंजरा लगाया गया था। जिसमें शनिवार की देर रात गुलदार पिंजरे में फंस गया। पता लगते हो मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। दो दिन पहले ही ग्रामीणों की मांग पर पिंजरा लगाया गया था।
सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंच गई और गुलदार को अपने साथ ले गई। इस संबंध में नगीना रेंजर प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि पिंजरे में कैद गुलदार नर है और उसकी उम्र करीब चार साल है। वह शिकार की तलाश में यहां आया था। गुलदार को केहरिपुर अमानगढ़ कार्यालय पर ले गए हैं, जहां पर उसका मेडिकल कराया जाएगा तथा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उसे छोड़ा जाएगा।