भाजपा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत हरजीत कौर जोली ने अपनी टीम के साथ किया l
नई दिल्ली भाoपोoसंवाददाता, भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य व भाजपा दिल्ली प्रदेश सिख सेल की पूर्व महिला महामंत्री तथा भाजपा सिख सेल दिल्ली जिला महरौली की प्रभारी हरजीत कौर जोली ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में अपने सहयोगियों के साथ जाकर, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली की सातों सीटों पर विजई होने पर, सिरोपा, फूल माला, तथा सिखों की दसों गुरुओं की तस्वीर देकर जोरदार स्वागत करते हुए बहुत-बहुत बहुत-बहुत बधाइयां दी । स्वागत के इस शुभ अवसर पर जय श्री राम व बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से सारा कमरा गूंज रहा था l