होटल हाईवे किंग फायरिंग व रंगदारी प्रकरण में आठवीं गिरफ्तारी !

कौशल गैंग की महिला संचालिका गिरफ्तार ! न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर भेजा !

 

कोटपूतली-बहरोड़-
होटल हाइवे किंग फायरिंग एवं 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के बहुचर्चित मामले में नीमराना पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए कौशल गैंग की महिला संचालिका मनीषा चौधरी को गिरफ्तार किया है। मनीषा चौधरी कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी है और उसकी अनुपस्थिति में गैंग का संचालन करती थी। मनीषा पर गैंग को हथियार और अन्य संसाधन मुहैया करने के आरोप है।

घटना का विवरण व पुलिस कार्रवाई—
8 सितंबर को होटल हाईवे किंग के कैशियर शिवम कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुबह 6 बजे दो हथियारबंद व्यक्ति होटल में दाखिल हुए। इनमें से एक ने धमकी भरी पर्ची दी और कहा कि अगर 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद आरोपियों ने होटल के अंदर बाहर फायरिंग की और फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज और वृत्ताधिकारी सचिन शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सचिन उर्फ प्रवीण, योगेश उर्फ मोनू, विजय कुमार उर्फ काले, धर्मेंद्र सिंह, दीपक यादव, गौरव सिंह, और मनीष को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस टीम ने कामयाबी हासिल करते हुए मनीषा चौधरी पत्नी कौशल चौधरी(33वर्ष ) निवासी नाहरपुर रूपा थाना सदर गुरुग्राम को गाडोली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

प्रकरण में आठवीं गिरफ्तारी—
इस प्रकरण में आठवें आरोपी के रूप में मनीषा चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। मनीषा पर आरोप है कि वह गैंग लीडर कौशल चौधरी की अनुपस्थिति में गैंग को ऑपरेट कर रही थी, गैंग के सदस्यों को संसाधन उपलब्ध कराती थी और संगठित अपराध में सहयोग करती थी।

पुलिस रिमांड पर—-
गिरफ्तारी के बाद मनीषा को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे अनुसंधान के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि मनीषा पर विभिन्न स्थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले विचाराधीन हैं।

फरार आरोपियों की तलाश जारी—-
पुलिस के अनुसार इस मामले में अभी दो अन्य आरोपियों पंकज शर्मा और नरेंद्र कुमार की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस को उम्मीद है कि मनीषा चौधरी की गिरफ्तारी से कौशल गैंग की आपराधिक गतिविधियों पर बड़ा खुलासा हो सकता है। पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button