यूनीवार्ता के पूर्व संपादक अरुण केसरी नहीं रहे।
गाजियावाद,18 मार्च 2024 (एजेंसी)।समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया की हिंदी सेवा यूनीवार्ता के पूर्व संपादक अरुण केसरी का कल शाम यहाँ निधन हो गया।वह 70 वर्ष के थे।आज दोपहर हिंडन श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार श्री केसरी ने शाम साढ़े आठ बजे अंतिम सांस ली।उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र एवं एक पुत्री है।अनेक हस्तियों एवं पत्रकार यूनियनों ने श्री केसरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। एल.एस.