तिलक नगर विधानसभा में कमलजीत शहरावत ने निकाला रोड़ शो।
एन सिंह नई दिल्ली – पश्चिमी दिल्ली लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलजीत शहरावत ने आज तिलक नगर विधानसभा में जोरदार रोड़ शो किया इस रोड़ शो को क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिला और लोगों का जनसैलाब इस रोड़ शो में भाजपा प्रत्याशी कमलजीत शहरावत के स्वागत के लिए उमड़ पड़ा इस रोड़ शो में भाजपा प्रत्याशी कमलजीत शहरावत पर जगह जगह गुलाब के फूलों की वर्षा की गई और फूल मालाओं से स्वागत किया गया रोड़ शो के रास्ते में जगह-जगह स्टाल लगाए गए और स्वागत किया गया इस दो किलोमीटर लम्बे रोड़ शो मे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता “अबकी बार चार सो पार” के नारे लगा रहे थे यह रोड़ शो शाम 5 बजे गणेश नगर शिव भोला मंदिर से शुरू हुआ वाया मॉल रोड होते हुए तिलक नगर गोल चक्कर से माता गुजरी हॉस्पिटल मंगल बाज़ार होते हुए वाल्मीकि मंदिर 80 गज तिलक नगर पर समाप्त हुआ इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी कमलजीत शहरावत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की गारंटी लोगों के विश्वास का प्रतीक बन चुकी है पश्चिमी दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोगो की पसंद भारतीय जनता पार्टी बन चुकी है। कमलजीत शहरावत ने सभी क्षेत्र वासियों का दिल से धन्यवाद किया और कहा की मैं क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए इस प्यार और सम्मान का कर्ज कभी भी नहीं उतार सकती इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव बब्बर पश्चिमी जिला अध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर शाम से ही उनकी गाड़ी पर उनके साथ रहे और पूरा सहयोग दिया l