नरेन्द्र सोमनाथ महालय का एक अप्रतिम योद्धा पुस्तक का हुआ विमोचन
मुंडावर, अनिता यादव की ऐतिहासिक पुस्तक ” नरेन्द्र सोमनाथ महालय का एक अप्रतिम योद्धा ” उपन्यास का विमोचन हुआ | पुस्तक की लेखिका अलवर जिले के ग्राम पदमाडा खुर्द निवासी अनिता यादव ने बताया की उसने यह उपन्यास बहुत मेहनत व अनुसंधान करके लिखा है | वह यदुराज उपन्यास के लेखक प्रसिद्ध उपन्यासकार आचार्य नरेन्द्र शास्त्री की छोटी बहन है | पुस्तक को मधुशाला प्रकाशन ने प्रकाशित किया है | उपन्यास के सफलतापूर्वक विमोचन होने पर साहित्य प्रेमियों ने आचार्य नरेन्द्र शास्त्री को शुभकामनाएं दी |