सोसायटी की जीबीएम में जरूरी ख़र्चे को मंजूरी।
नोएडा, 20 मार्च 2024 ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ सिटी जीसी 11 सोसायटी की पिछले रविवार को हुयी जीबीएम हंगामेदार रहा,हालांकि आवश्यक खर्चे के लिए बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।
इस बैठक में कुछ सदस्यों ने जनवरी 2022 से जून 2022, तक खर्च किए लगभग 3 करोड़ रुपये से संबंधित बिल नहीं देने को लेकर एतराज जताया। सदस्यों का यह भी आरोप था,कि कुछ लोग सोसायटी में निरंतर अराजकता फैला रहे है।इस पर वाद विवाद बढ़ गया और काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच कहा सूनी होती रही।
सोसायटी के कुछ लोगों ने गत वर्ष 9 जुलाई के इलेक्शन रिजल्ट का आदर नहीं करने तथा मामले को कोर्ट में ले जाने पर भी एतराज जताया।
उल्लेखनीय है कि इस सोसायटी में दो पक्षों के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा है। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 107 एवं अन्य में मामला भी दर्ज कर रखा है।