कानपुर में नुकीले हथियार से स्टेशनरी व्यवसाई की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना से बिल्हौर थाना क्षेत्र के घिमऊ में दहशत ,वजह अभी तक पता नहीं
सुनील बाजपेई
कानपुर। महानगर में चोरी की घटनाओं के साथही हत्याओं का भी दौर जारी है । इसी क्रम मेंस्टेशनरी कारोबारी को भीमौत के घाट उतार दिया गया बीते रविवार की रात हुई इस घटना से गांव घिमऊ में दहशत व्याप्त है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल घटना की वजह समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाई है।
घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक बिल्हौर थाना क्षेत्र के घिमऊ गांव निवासी श्रीराम तिवारी (30) घर से ही स्टेशनरी का कारोबार करते थे।
पुलिस के मुताबिक हत्या के शिकार श्री राम तिवारी के बड़े भाई गणेश तिवारी बिल्हौर तहसील में विधि से जुड़े काम और दूसरा बड़ा भाई सुखदेव एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। परिवार में मां सुनीता देवी, भाभी और उनका बेटा साथ में रहता है। जबकि पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
मौके पर पहुंची पुलिस को भाई गणेश ने बताया कि देर रात में खाना खाने के बाद श्रीराम तिवारी ने कुछ देर टीवी देखी और इसके बाद लगभग साढ़े ग्यारह बजे नए घर के बाहर बरामदे में चारपाई पर लेट गया था। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मां उठने के बाद घर के बाहर पहुंची और बेटे को जगाने का प्रयास किया, तभी घटना देख चीख पड़ी। मां के चीखने पर सभी परिजनों सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मृतक का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। सिर पर बाईं तरफ किसी नुकीली चीज से हमला किया गया था, जिससे खून बह रहा था और चेहरा नीला पड़ा हुआ था।
इसबीच सूचना पर थाना प्रभारी केशव तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल के साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। घटना की वजह क्या हैइसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस छानबीन में झुकी है ।