भारत का गौरव अवार्ड दिल्ली के राजेंद्र भवन में आयोजित किया गया

नई दिल्ली बॉलीवुड अभिनेता शाहबाज खान जी द्वार ड्रीम प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गायन फैशन और नित्य को प्राथमिकता दी गई कार्यक्रम में नवाज खान और हिफाजत हुसैन द्वारा उनकी टीम ने हमें बताया की कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में अंजू भंडारी जी उपस्थित रही नवाज़ खान और हिफ़ाज़त हुसैन ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर के उन्होंने बात करते हुए यह भी बताया इस गाने में मुख्य कलाकार उमर खान और अरशुमा हैं यह गाना खास बच्चों के लिए बनाया जा रहा है और इस गाने से उनको बहुत ज्यादा प्रेरणा मिलेगी और उनके लिए एक मंच तैयार किया जाएगा जिसमें नए उभरते हुए आर्टिस्ट अपना हुनर दिखाने मौका मिलेगा

इस कार्यक्रम में मीडिया का एक बहुत अहम योगदान रहा जिसमें से दिल्ली और इसके अलावा चेतन एडवरटाइजिंग से अनिल अरोड़ा आपकी सहेत मैगजीन के पब्लिशर तरुण कुमार निमेष लाइव100 न्यूज से दीपक शर्मा Arsन्यूज़ से अनु लता पांडे जस्ट न्यूज़ से नवीन मेहता रिपोर्टर नदीम खान शाकिर अंसारी डी एन न्यूज़ इसके डीडी स्पोर्ट्स के सीओ दिनेश कुमार और दूरदर्शन से प्रोग्राम मैनेजर नीरज गुप्ता जी और इवेंट ऑर्गेनाइजर दीपक चावला जी सुप्रीम कोर्ट के वकील गुलशन कुमार ओके मॉडल स्कूल से रवि कुमार जीA1 बैंक्विट से नरेश बंसल सुमन नेगी रवि जोशी मॉडल गौतम सिंह मॉडल एक्टर आहान खान मनीषा सैक्सेना मीना कश्यप रजनीश चोपड़ा हेमा सक्सेना सोनाली खत्री एंकर शिल्पी बहादुर जुनैद खान मॉडल सुशांत सिंह सुशील परवाना मोंटू मस्त पंजाबी सिंगर 2024 सारेगामापा टॉप 20 कंस्ट्रक्शन के रूप में मोहम्मद कैफ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे
चलते-चलते नवाज खान और हिफाज़त हुसैन ने यह भी कहा सभी मेहमानों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button