कानपुर में 3 दिन के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत : कड़ी सुरक्षा
सुनील बाजपेई
कानपुर। संघ प्रमुख मोहन भागवत आज रविवार से 3 दिन के लिए 17 अप्रैल तक कानपुर में ही प्रवास करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के भी इंतजाम बेहद रखे गए हैं। यहां कारवालो नगर के संघ कार्यालय केशव भवन में कड़ी सुरक्षा के साथ ही उनके भव्य स्वागत की भी तैयारी पहले ही की जा चुकी हैं।
संघ प्रमुख मोहन भागवत के इस तीन दिवसीय प्रवास के दौरान केशव भवन के चौतरफा और रूफ टॉप सिक्योरिटी रहेगी। इसके साथ ही सिर्फ सूची में शामिल या पास धारकों को ही केशव भवन में प्रवेश मिलेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक दिन पहले पुलिस कमिश्नर और एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने मौका मुआयना किया।
इस बारे में यहां के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने केशव भवन में ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफिंग की। इस दौरान केशव भवन के बाहर से लेकर अंदर तक और रूफ टॉप सिक्योरिटी व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही चौतरफा सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी। सभी प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर और बगैर पास के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केशव भवन को आरएसएस चीफ के रहने तक हाई सिक्योरिटी जोन में बदला गया है। इसके साथ ही प्रांत प्रचारक श्री राम जी के साथ भी अफसरों ने बैठक की और सिक्योरिटी को लेकर चर्चा की। संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अलावा कुछ और महत्वपूर्ण आयोजनों में भी शामिल होंगे।