52 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी कानपुर में सिग्मा) का मालिक गिरफ्तार
जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गये जेल
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां 52 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के मामले में राधे-राधे इस्पात कंपनी (सिग्मा) के मालिक को गिरफ्तार किया गया है।
लखनऊ की डीजीजीआई टीम ने यह कार्यवाही छापेमारी के बाद की। बाद में
टीम ने कंपनी के डायरेक्टर नवीन जैन को गिरफ्तार कर स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 9 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बताया गया कि नवीन जैन कुल 8 कंपनियों में डायरेक्टर हैं।
उनका पूरा अफिस सीसीटीवी से लैस है। इस ऑफिस को बेहद गोपनीय तरीके से बनाया है। यहां हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। ऑफिस परिसर में कदम रखते ही अंदर बैठे व्यक्ति को आपके आने की जानकारी हो जाएगी।
अवगत कराते चलें कि ब्लॉक किदवई नगर निवासी नवीन जैन (57) श्री राधे-राधे इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। फतेहपुर, मलवां में उनकी फर्म है, साथ ही फजलगंज, सिग्मा हाउस प्लॉट नंबर 17 में उनका कार्यालय है।
सूत्रों के मुताबिक डीजीजीआई ने सबसे पहले छापेमारी फतेहपुर स्थित फैक्ट्री में की, जिसके बाद गोपनीय तरीके से टीम ने कानपुर स्थित आवास पर छापेमारी की।
सूत्रों ने बताया कि डीजीजीआई लखनऊ की टीम को काफी समय से इस्पात कंपनी में टैक्स चोरी की जानकारी मिल रही थी। जिस पर टीम ने फजलगंज स्थित कार्यालय में छापेमारी की। टीम ने कंपनी डायरेक्टर नवीन जैन को गिरफ्तार करते हुए स्पेशल सीजेएम कुमुदलता त्रिपाठी की कोर्ट में पेश किया था।