दिल्ली की जनता का काम कर, दिल जीते, सोमनाथ आष्टा।
नई दिल्ली,अंतर्राष्ट्रीय स्वर्णकार संघ के प्रधान व आरएसएस के सेवक तथा समाज की सेवा में अग्रसर रहने वाले हंसराज सोमनाथ आष्टा कठिन प्रयास के बाद लगातार निशुल्क कैंप पूरी दिल्ली में लगाए जा रहे हैं तथा अब पंजाब, उत्तर प्रदेश में भी यह सेवा देने की अध्यक्ष ने ठानी है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली चुनाव में विजय होने के बाद, चुनाव के वक्त किए वादों को निभाना भी, पार्टी का मुख्य कर्तव्य बनता है। जैसे जमुना की सफाई, रुकी हुई वृद्धा पेंशन इत्यादि योजनाएं, जनता से किए वादों को पार्टी निभा दे तो, दिल्ली में दिल्ली की जनता का दिल जीत लेगी।