तिलक नगर डाकघर के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ ।
आज पश्चमी दिल्ली के तिलक नगर डाक घर मे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री जरनैल सिह तथा कई जाने माने गणमान्य निवासी उपस्थित हुए एवं डाक घर के प्रागंण मे वृक्षा रोपण किया | इस मौके पर सभी उपस्थित जन ने पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए एक पेड मा के नाम लगाने का भी प्रण भी लिया | माननीय विधायक ने डाक घर के कार्यो को भी बहुत बारीकी से देखा और सभी कर्मचारियो की प्रशंसा की | डाक घर के डाकपाल श्री प्रदीप भारती जी ने एक पौधा भेट कर उनका सम्मान किया, जिनके साथ उप डाक विजय कुमार एवं उप डाक पाल धर्मेन्द्र कुमार के साथ साथ डाक घर के अन्य कर्मचारी भी बहुत संख्या मे उपस्थित रहे |