पश्चिमी जिला अध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर पंच तत्वों में विलीन हुए ।
नई दिल्ली – पश्चिमी जिला भाजपा के अध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर का कल शाम ह्रदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया था आज श्मशान भूमि बेरीवाला बाग सुभाष नगर में उनके शरीर को अग्नि देकर पंच तत्वों में किया गया आज दोपहर सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं उनके प्रशंसक रिश्तेदार उनके ग्रह तिलक नगर पर पहुंचे और उनके शव को फूलो से सजी गाड़ी में रखकर क्षेत्र में शवयात्रा निकाली इस अवसर पर उनके प्रशंसकों ने नारे लगाए की “जब तक सूरज चांद रहेगा राजकुमार ग्रोवर तेरा नाम रहेगा”गोरतलब है कि राजकुमार ग्रोवर भाजपा के एक निष्ठावान कार्यकर्ता थे वह भाजपा में विभिन्न -विभिन्न पदों पररहे जिसमे दो बार पश्चिमी जिला अध्यक्ष और एक बार चांदनी चौक जिला के प्रभारी भी रहे हैं राजकुमार ग्रोवर दो बार निगम चुनाव भी तिलक नगर से लड़ चुके हैं कीउनकी आयु 57 साल थी राजकुमार ग्रोवर अपने पिछे परिवार में एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं जो शादी शुदा है, ग्रोवर जी की पत्नी ने बताया की जब वह कल शाम को नहाने के लिए गये तो उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन मोके पर ही हो गया उसके बाद उन्हें कुकरेजा अस्पताल ले जाया गया वहां भी डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि आज कल पश्चिमी जिला अध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर लोकसभा चुनाव में बहुत व्यस्त थे। उनके निधन पर श्मशान भूमि बेरीवाला बाग में अंतिम दर्शन करने के लिए प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओमप्रकाश धनखड़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा, संगठन महामंत्री पवन राणा,सांसद प्रवेश साहिब सिंह, लोकसभा चुनाव प्रत्याशी कमलजीत शहरावत, जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद,आसाम के पूर्व राज्यपाल जगदीश मुखी, भाजपा के वरिष्ठ सिक्ख नेता एवं राष्ट्रीय मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव बब्बर,ओपी बब्बर,पूर्व मेयर सुभाष आर्य, नरेन्द्र चावला, श्याम शर्मा सुनीता कांगड़ा सहित आर एस एस के कई वरिष्ठ अधिकारीयो सहित जिला के एवं मंडलो के पदाधिकारी मोजूद रहे सभी ने ग्रोवर परिवार से अफसोस जताया और अपनी श्रद्धांजलि मृतक आत्मा अर्पित की।