आंगन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने तैयार किए विशेष दीपक !
मिट्टी व गोमय से बनाए विभिन्न डिजाइन के दीपक !
सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर लगेगी प्रदर्शनी !
कोटपूतली-
दीपावली के अवसर पर दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत एलपीएस विकास संस्थान द्वारा संचालित आंगन स्वयं सहायता समूह ने इस बार अनोखे दीपकों का निर्माण किया है। नगरपरिषद के सहयोग से चल रहे इस अभियान में बड़ाबास कुम्हारों के मोहल्ले की महिलाओं ने विशेष डिज़ाइन के दीपक तैयार किए हैं जो बाजार में प्रचलित दीपकों से बिल्कुल अलग हैं।
एलपीएस विकास संस्थान के निदेशक राम भरोस मीणा ने बताया कि महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान मिट्टी और गाय के गोबर से दीपक बनाने की विशेष तकनीक सिखाई गई है। इस कार्य में समूह की दस महिलाओं को डिज़ाइन टूल उपलब्ध कराकर दक्ष बनाया गया है। वर्तमान में समूह की महिलाएं स्वयं दीपक तैयार कर रही हैं जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी और समूह को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
अब तक पांच हजार दीपकों का निर्माण हो चुका है। इन दीपकों की प्रदर्शनी सोमवार से जिला कलेक्टर कार्यालय में लगाई जाएगी। भविष्य की योजना के तहत अगले वर्ष एक लाख दीपक बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी तैयारी इसी वर्ष से शुरू कर दी गई है।
दीपक निर्माण में शकुंतला देवी, दुर्गा देवी, बिमला देवी, असरफी देवी और बिमलेश का विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम के संचालन में नगरपरिषद के सामुदायिक संगठक नरेश कुमार का अहम सहयोग रहा जिन्होंने इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।