10 वी में फिर से लड़कियों ने अपना परचम लहराया
ज्ञानकुंज कोचिंग बक्सर , की छात्रा पलक कुमारी 93 प्रतिशत के साथ जिला टॉप रही
रिपोर्ट
अजित चौबे
बक्सर बिहार , बिहार बोर्ड ने (10 वीं) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बक्सर की ज्ञानकुंज कोचिंग सेंटर पढ़ने वाली छात्रा पलक कुमारी 93 प्रतिशत के साथ जिला में प्रथम स्थान पाया है , गर्ल हाई स्कूल की ये छात्रा अपने जिला , माँ बाप के साथ साथ अपने ज्ञानकुंज कोचिंग बक्सर, का भी नाम रोशन किया . इस ख़ुशी के मौके पे कोचिंग के संस्कृत के शिक्षक आलोक चौबे, रजनीश ठाकुर एवं विवेक ठाकुर (मैथ& साइंस) ने बच्चों को मिठाई खिलाकर ख़ुशी जताई . इस कोचिंग की अन्य छात्रा काजल कुमारी 80 प्रतिशत , रोशनी कुमारी ,श्रुति चौबे, आशिया ख़ातून ,नैंसी कुमारी ने प्रथम स्थान पाया . इस के अलावा सलोनी, निधि इशिता ग्रोवर ने 2nd डिवीज़न के से पास कर अपने माँ बाप का नाम रोशन किया