आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, मेडिकल इमरजेंसी टीम गठन के निर्देश !

 

 भारत पोस्ट ब्यूरो   कोटपूतली-बहरोड़-अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपातकालीन मेडिकल सेवाओं को बेहतर बनाने और आगामी त्योहारों की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिले में नेशनल हाईवे पर बढ़ती मेडिकल इमरजेंसी की चुनौतियों को देखते हुए जिला अस्पतालों में मेडिकल इमरजेंसी टीम गठित करने के निर्देश दिए। यह टीमें किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल सेवा (ऑन कॉल) के लिए उपलब्ध रहेंगी, जिससे गोल्डन आवर में रोगियों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके। सभी सीएचसी, पीएचसी और सरकारी अस्पतालों में उपकरणों की कार्यक्षमता का आकलन कर आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया।
सहारण ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु फॉगिंग अभियान चलाने और अस्पतालों में जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं और प्रगति की समीक्षा की गई। सहारण ने कहा कि सभी जिला अधिकारी सम्पर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का जल्द समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने घरेलू और कृषि विद्युत कनेक्शनों की प्रगति पर संतोष जताते हुए सड़क निर्माण सहित सभी विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
नगर परिषद क्षेत्र में दीपावली के मद्देनजर सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था पर जोर देते हुए सहारण ने जेवीवीएनएल और नगर परिषद की संयुक्त टीम द्वारा ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के लिए उपयुक्त स्थान का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया।
बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को ई-फाइल प्रक्रिया में तेजी लाने और जनस्वास्थ्य विभाग को जिले में निरंतर जलापूर्ति बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
बैठक में पशुपालन, रसद, महिला एवं बाल विकास तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button